बुधवार पेठ, 6 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) त्रिपुरारी पूर्णिमा के अवसर पर, बुधवार (5 नवंबर) को श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में लाड़ले गणपति बाप्पा के समक्ष अन्नकूट बनाकर 521 व्यंजनों का महानैवेद्य अर्पित किया गया. मिठाइयों, नमकीन से लेकर मसालेदार और मीठे व्यंजनों तक, विभिन्न प्रकार के फलों और विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों से आकर्षक सजावट बप्पा को अर्पित की गई. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सर्वजीवन गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा त्रिपुरारी पूर्णिमा के अवसर पर दगडूशेठ गणपति मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.पुणेवासी इस दृश्य को अपनी आंखों में कैद करने और अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. इसके अलावा, मंदिर परिसर को तोरण, फूलों और रंगोली से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने बताया कि मंदिर में भक्तों से 521 से अधिक प्रकार की खाद्य सामग्री एकत्रित की गई. उन सभी वस्तुओं को अन्नकोट में रखा गया. राज्य में किसानों पर आए संकट दूर हों. महाराष्ट्र और पूरे भारत में सुख और शांति बनी रहे, ऐसी प्रार्थना की गई.