हड़पसर, 6 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मनपा की ओर से अमृत महोत्सवी वर्षगांठ के अवसर पर स्पोर्ट्स नर्सरी शुरू करने की योजना बनाई गई थी. इसके अंतर्गत हड़पसर स्थित मगरपट्टा सिटी में तीन एकड़ भूमि पर 3 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बनने वाली इस नर्सरी के प्रस्ताव को स्थायी समिति में मंजूरी दे दी गई है. इस स्पोर्ट्स नर्सरी में मॉडिफाइड फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, 200 मीटर रनिंग ट्रैक, टेबल टेनिस, रोलर स्केटिंग रिंग, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, मल्लखंब, मिनी गोल्फ, लांग जंप, ओपन जिम, फाइन मोटर स्किल गेम्स जैसे खेलों की विविधता होगी. इसके लिए मगरपट्टा सिटी के खेल मैदान की भूमि मनपा के अधिकार में आ चुकी है. खेलों की सुविधाएं विकसित करने के लिए 90 लाख रुपये वर्गीकरण निधि से उपलब्ध कराए गए हैं. आज की पीढ़ी मोबाइल और ई-गैजेट्स की गिरफ्त में आ चुकी है. उन्हें मैदानी खेलों से अरुचि हो गई है, जिसका असर उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ पीढ़ी तैयार करने के लिए मैदानी खेलों का कोई विकल्प नहीं है. इस स्पोर्ट्स नर्सरी में छोटे बच्चों को प्रारंभिक अवस्था से ही विभिन्न खेलों का मार्गदर्शन मिलेगा. इसी से देश को भविष्य के खिलाड़ी तैयार होंगे और अनेक बच्चों को खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की दिशा मिलेगी. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर छोटे बच्चों के लिए स्पोर्ट्स नर्सरी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. छोटे बच्चों के लिए मनपा की ओर से शुरू की जाने वाली यह देश की संभवतः पहली परियोजना होगी.