मुरलीधर मोहोल जिला चुनाव के प्रभारी नियुक्त

पुणे में गणेश बिडकर जबकि पिंपरी-चिंचवड़ में शंकर जगताप होंगे चुनाव प्रमुख

    07-Nov-2025
Total Views |
 
bsdbf 
पुणे, 6 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भाजपा ने राज्य में होने वाले आगामी स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों के लिए जिला चुनाव प्रभारी और चुनाव प्रमुखों की नियुक्ति की है. पुणे जिले के लिए केंद्रीय नागरी उड्डयन और सहकार राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं पुणे मनपा के लिए पूर्व सभागृह नेता गणेश बीड़कर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के लिए विधायक शंकर जगताप, पुणे उत्तर अर्थात मावल क्षेत्र के लिए विधायक महेश लांडगे, तथा जिले के पूर्व-दक्षिण अर्थात बारामती लोकसभा मतदारसंघ के लिए दौंड के विधायक राहुल कुल को चुनाव प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों की घोषणा होते ही भाजपा ने चुनावी तैयारी में बढ़त ले ली है. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने विभागवार बैठकें लेकर समीक्षा की और उसके बाद चुनाव की वास्तविक तैयारी शुरू की है. भाजयुमो के शहर अध्यक्ष, प्रदेश सरचिटणीस, महापौर, स्थायी समिति अध्यक्ष और पहली बार सांसद बनने के बाद केंद्र में राज्यमंत्री बने मुरलीधर मोहोल को जिले की दोनों महापालिकाएं, पुणे जिला परिषद और नगर परिषदों के चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त कर पार्टी ने उन पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पिंपरी-चिंचवड़ के विधायक शंकर जगताप और महेश लांडगे को स्थानीय संस्थाओं के साथ ही मावल विधानसभा क्षेत्र की स्वराज संस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बारामती और शिरुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी विधायक राहुल कुल को सौंपकर उन्हें भी सशक्त भूमिका दी गई है. पुणे शहर में भाजपा के छह विधायक हैं, जिनमें से दो राज्य में मंत्री हैं. इसके अलावा एक राज्यसभा सदस्य और एक विधान परिषद सदस्य हैं. ऐसे में भाजपा नेतृत्व ने पूर्व सभागृह नेता गणेश बिड़कर को पुणे मनपा चुनाव प्रमुख के रूप में नियुक्त करते हुए उन पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.