पुणे, 6 नवंबर (आ.प्र.)
महाराष्ट्र राज्य कबड्डी एसोसिएशन की मान्यता से पुणे जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में राकेशभाऊ घुले कबड्डी संघ और युवा प्रतिष्ठान के संयुक्त विद्यमान से आयोजित 36वीं किशोर-किशोरी राज्य अजिंक्यपद चयन परीक्षा एवं विधायक ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता में परभणी और नासिक शहर की गत विजेता टीमों के साथ उपविजेता पिंपरी-चिंचवड़ टीम ने दोनों विभागों में विजयी शुरुआत की. पिंपरी-चिंचवड़ के बोपखेल स्थित दिवंगत श्रीरंग धोदाडे क्रीड़ानगरी में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में परभणी टीम ने बीड़ टीम को 45-35 से हराया. पहले हॉफ में एक लोण देकर 29- 19 की बढ़त लेने वाली परभणी टीम ने दूसरे हॉफ में बेहद सतर्क खेल दिखाया. परभणी के पार्थ गिरी, विठ्ठल डकरे और राहुल चव्हाण के संयमित खेल को इस जीत का श्रेय जाता है. बीड़ की टीम ने पहले हाफ में 9 और दूसरे हॉफ में 5 बोनस लेकर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा. बीड के रोहित राठोड़ और सूरज झगड़े ने अच्छा खेल दिखाया. पिंपरी-चिंचवड़ टीम ने रायगढ़ टीम को 243-36 से परास्त किया. पहले और दूसरे दोनों हॉफ में दो-दो लोण देते हुए पिंपरी चिंचवड़ टीम ने मैच अपने नियंत्रण में बनाए रखा. पिंपरी चिंचवड के संग्राम भालेकर, सूरज डाखोरे और अमर राठोड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. रायगढ़ की ओर से विग्नेश बनगे और अनुज मगर ने अच्छा प्रतिकार किया. किशोरी वर्ग में नासिक शहर की टीम ने ठाणे ग्रामीण टीम को 49-20 से हराकर यह साबित किया कि वे इस प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार हैं. नासिक टीम ने पहले हॉफ में दो लोण देकर 24-8 की मजबूत बढ़त बनाई. दूसरे हॉफ में भी यही जोश बनाए रखते हुए दो और लोण देकर मैच अपने पक्ष में आसानी से समाप्त किया. नासिक शहर टीम की धनश्री शिंदे के आक्रामक खेल को इस विजय का श्रेय जाता है. पिंपरी-चिंचवड़ टीम ने नांदेड़ टीम को 54-24 से हराया. पहले सत्र में दोनों टीमों ने एक-दूसरे का अंदाजा लेते हुए सावधानीपूर्वक खेला. इस दौरान स्कोरबोर्ड 19-13 से पिंपरी चिंचवड़ के पक्ष में रहा. दूसरे सत्र में पिंपरी-चिंचवड़ ने तूफानी खेल दिखाते हुए तीन लोण दिए और मैच एकतरफा बना दिया. पिंपरी चिंचवड की रेश्मा वानखेड़े, स्नेहा पवार और खुशी भोमे के आक्रामक खेल से यह जीत आसान बनी. नांदेड़ टीम की सोनी धानावे और साक्षी भोपले ने अच्छा प्रतिकार किया.