उंड्री, 8 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) सीबीएसई योगासन नेशनल 2025- 26 में उंड्री स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है. यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित आशा मॉर्डन स्कूल में संपन्न हुई. यहां 8वीं कक्षा के निरल वाडेकर ने एक स्टार परफॉर्मर के तौर पर उभरते हुए रिदमिक सिंगल कैटेगरी में गोल्ड मेडल और ट्रेडिशनल इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासील किया. छात्रों की इस सफलता के लिए ध्रुव ग्लोबल स्कूल की संचालिका अनिष्का मालपानी, ट्रस्टी यशवर्धन मालपाणी तथा प्राचार्या शारदा राव ने शुभेच्छा दी. ध्रुव ग्लोबल स्कूल की ट्रेडिशनल ग्रुप टीम में आद्या पांडे, निराल वाडेकर, आभा पांडे, इरा ठाकुर और रिध्दिया नायर शामिल हैं. इन्होंने सिल्वर मेडल जीता. उन्हे कोच स्वप्निल जाधव और श्रीमती किरण वाडेकर ने मार्गदर्शन किया.