ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की बैठक संपन्न
ओढ़नी, चुनरी, दुपट्टे पर कवियों ने रचनाएं पेश कीं
09-Nov-2025
Total Views |
मुंबई, 8 नवंबर (वि.प्र.)
गृहिणियों को साहित्यिक मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साहित्यकार डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा स्थापित ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की मासिक बैठक लोढ़ा कास्टएरिया स्थित उनके आवास पर संपन्न हुई. इस बार की बैठक का विषय ओढ़नी/चुनरी/दुपट्टा था, जिस पर मंच की लगभग 30 सदस्यों ने अपनी बहुत सुंदर और भावपूर्ण कविताएं प्रस्तुत कीं. यह मंच पिछले 18 वर्षों से संचालित हो रहा है और इसने कई गृहिणियों को उनकी लेखन कला को विकसित करने में सहायता की है. गृहिणियों ने अपने दैनिक दिनचर्या को कायम रखते हुए साहित्य साधना के लिए भी समय निकाल कर अपनी प्रतिभा को निखारा और एक से बढ़कर एक सुंदर रचनाएं लिखी मंच के सदस्यों ने अपनी कला को इतना विकसित किया है कि अब सभी सदस्य धाराप्रवाह बोल सकते हैं, कविताएं लिख सकते हैं, और कईयों की पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. अंत में, डॉ. मंजू लोढ़ा ने सभी उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उनका धन्यवाद किया.