मुंबई काे बाॅम्बे कहना बर्दाश्त नहीं : उद्धव ठाकरे

    01-Dec-2025
Total Views |
 
 

CM 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक जनसभा में एक साहसिक आह्वान किया: उन्हाेंने वादा किया कि जहाँ भी बाॅम्बे नाम रहेगा, उसे बदलकर मुंबई कर दिया जाएगा.यह टिप्पणी चारकाेप निर्वाचन क्षेत्र के दाैरे के दाैरान आई, जिसके बाद उन्हाेंने उसी क्षेत्र में आयाेजित मालवणी उत्सव में भाग लिया. ठाकरे ने तर्क दिया कि बाॅम्बे शब्द का प्रयाेग मराठी भाषी मुंबईवासियाें की मूल पहचान काे कमज़ाेर करता है. उन्हाेंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक ताकतें शहर की विरासत और संस्कृति काे विकृत करने के लिए जानबूझकर पुराने नाम से चिपकी हुईहैं. उन्हाेंने कहा, जहाँ भी बाॅम्बे है, हम उसे मुंबई बनाएँगे, चाहे वह किसी स्कूल का नाम ही क्याें न हाे.
 
उन्हाेंने शहर में बढ़ती पर्यावरणीय और नागरिक उपेक्षा की ओर भी इशारा किया. उनके अनुसार, मुंबई की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. लाेकसत्ता की रिपाेर्ट के अनुसार, उन्हाेंने प्रदूषण में वृद्धि के लिए प्राकृतिक कारकाें या दूर स्थित ज्वालामुखियाें काे नहीं, बल्कि नगर निगम प्रशासन में पिछले वर्षाें के भ्रष्टाचार और कुशासन काे ज़िम्मेदार ठहराया. ठाकरे ने सवाल उठाया कि क्या उनके समुदाय के पूर्व महापाैराें काे गैरहिंदू हाेने के कारण कम प्रामाणिक माना जाता था, और उनके अनुसार, इस दावे का इस्तेमाल विराेधी दल फूट डालने के लिए कर रहे हैं. उन्हाेंने धार्मिक आधार पर एकता की अपील करते हुए ज़ाेर देकर कहा, हम सच्चे मराठी देशभक्त हैं.
 
निवासियाें और समर्थकाें काे संबाेधित करते हुए उन्हाेंने उन लाेगाें काे चेतावनी दी, जिन्हें उन्हाेंने बाहरी बताया और जाे मुंबई की पहचान काे चुनाैती देने की काेशिश कर रहे हैं: अगर काेई भी मुंबईवासियाें के अपने शहर के प्रति प्रेम में बाधा डालने की काेशिश करेगा, ताे हम चुप नहीं बैठेंगे.मनपा चुनाव नज़दीक आते ही, ठाकरे की टिप्पणी शिवसेना (यूबीटी) द्वारा मुंबई में क्षेत्रीय पहचान और मराठी गाैरव की स्थापना के व्यापक प्रयास काे रेखांकित करती है. बाॅम्बे वाले स्थानाें का नाम बदलने का उनका वादा, बदलती राजनीतिक धाराओं के बीच सांस्कृतिक मान्यता और स्थानीय आत्म-प्रतिष्ठा की प्रबल माँग काे दर्शाता है.