ठाणे में 5 कराेड़ रुपये की चरस के साथ काेलकाता के ड्रग तस्कर काे गिरफ्तार किया

    01-Dec-2025
Total Views |
 

crime 
 
ठाणे अपराध शाखा की यूनिट-5 ने माजीवाड़ा में एक लक्षित अभियान के दाैरान 5.5 किलाेग्राम चरस जब्त करने के बाद एक कथित मादक पदार्थ तस्कर काे गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 5 कराेड़ रुपये से अधिक है. साकेत राेड और बालकुम पाड़ा नंबर 2 के बीच मादक पदार्थाें की आपूर्ति की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने पर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सलिल भाेसले के नेतृत्व में एक टीम ने ग्लाेबल अस्पताल के पास जाल बिछाया. संदिग्ध व्यक्ति काे संदिग्ध व्यवहार करते हुए देखा गया और पंच गवाहाें की माैजूदगी में उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमर सिंह जाधव ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से उच्च मूल्य का प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ.आराेपी की पहचान काेलकाता निवासी शंवर अनवर अली (38) के रूप में हुई है.