पिंजाैर गार्डन, हरियाणा के पंचकुला में स्थित एक उद्यान है. यह 17वीं शताब्दी में मुगल शैली में बनाया गया था.गार्डन काे यादविंद्रा गार्डन भी कहा जाता है. यह फारसी, तुर्की और भारतीय वास्तु-शैली में बना करीब 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला प्रसिद्ध बाग अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता है.