दंतेवाड़ा और रायपुर में 37 नक्सलियाें द्वारा आत्मसमर्पण

    01-Dec-2025
Total Views |
 

naxal 
 
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियाें ने आत्मसमर्पण किया. इनमें 27 नक्सलियाें पर 65 लाख रुपये का इनाम घाेषित था.दंतेवाड़ा जिले की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आत्म समर्पण करने वाले नक्सली, पुलिस और नक्सलियाें के बीच हुई मुठभेड़ाें में शामिल रहे हैं, कुछ नक्सली ग्राम मिनपा के जंगलाें में हुए मुठभेड़ में शामिल थे, यह मुठभेड़ मार्च 2020 में हुई थी, मुठभेड़ में 26 जवानाें की शहादत हुई थी तथा 20 जवान घायल हुए थे.इसी तरह मार्च 2020 की नक्सल हिंसा में भी इन नक्सलियाें की सक्रिय भूमिका थी. साल 2024 ग्राम- थूलथूली के मुठभेड़ाें में भी ये नक्सली शामिल रहे हैं.
 
कुमली उर्फ अनीता, गीता उर्फ लखमी, रंजन उर्फ साेमा मंडावी, भीमा उर्फ जहाज कमलू पर 8-8 लाख रुपयाें का इनाम घाेषित था.
नक्सलियाें में इंद्रावती/आमदई/भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी के सदस्याें के साथ ही आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियाें की सूची में नाम उनका भी है, जाे लाेग पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के सदस्य रहे हैं. आर्मी के कंपनी नंबर दाे, छह और दस के नक्सलियाें के साथ ही जनताना सरकार, संघम सदस्य के ताैर पर सक्रिय रहे नक्सलियाें ने सशस्त्र क्रांति छाेड़ दी है.