तमिलनाडु के सिवगंगा जिले के तिरुपत्तूर के पास दाे बसाें के रविवार दाेपहर आमने-सामने से टक्कर हाे जाने से 11 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 40 से ज्यादा लाेग घायल हुए हैं. मरने वालाें में 8 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. सभी घायलाें काे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिवगंगा एसपी शिवा प्रसाद के मुताबिक घायलाें में कुछ की हालत गंभीर है.घटना के जाे फाेटाे-वीडियाे सामने आए हैं उनमें नजर आ रहा है कि स्टेट ट्रांसपाेर्ट काॅर्पाेरेशन की बसाें की आमने-सामने से टक्कर हुई है. दाेनाें बसाें की ड्राइवर साइड टकराई हैं. टक्कर के कारण बसाें का मलबा सड़क पर फैला गया. लाेगाें की लाशाें सीटाें में फंस गई थी. कुछ लाेग शवाें काे बाहर निकालने की काेशिश कर भी किए.
काफी मश्नकत के बाद शवाें काे निकाला जा सका. बस के कांच ताेड़कर अन्य यात्रियाें काे स्थानीय लाेगाें ने बाहर निकाला. तस्वीराें में मृतक बच्चे भी शामिल हैं. उनके शव सीटाें में फंस गए थे. जिन लाेगाें के परिवार के सदस्याें की घटना में माैत हुई वे राेते नजर आ रहे थे. पुलिस अधिकारियाें ने बताया कि टक्कर के कारण दाेनाें वाहनाें का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गया. इस हादसे में कई यात्रियाें की माैत घटनास्थल पर ही हाे गई.हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और घायलाें काे तुरंत शिवगंगा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टराें ने बताया कि कई घायलाें की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने गहरा शाेक व्यक्त करते हुए घायलाें काे तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.