चुनाव आयाेग ने पुणे सहित 12 जिलाें का नया चुनाव कार्यक्रम जारी किया है.बारामती, तलेगांव, फलटण में अब 20 दिसंबर काे मतदान हाेगा.नगरपरिषद, नगरपंचायत में सदस्य पदाें काे लेकर याचिका जिला काेर्ट में पेंडिंग रहने से यह निर्णय लिया गया. वहां के चुनाव के नतीजे अब 21 दिसंबर काे आएंगे.मतदान के 2 दिन पहले राज्य की कई नगर पालिका परिषदाें और नगर पंचायताें के चुनाव की तारीखें टाल दी गई हैं. चुनाव प्रचार रविवार काे समाप्त हाेना था, लेकिन उससे पहले ही आयाेग ने घाेषणा कर दी है कि कुछ जगहाें पर नए सिरे से चुनाव कराए जा रहे हैं. नामांकन पत्राें की जाँच के बाद, असंतुष्ट उम्मीदवाराें ने रिटर्निंग ऑफिसर के फैसले के खिलाफ जिला अदालत में अपील दायर की थी. इसी के चलते चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. आयाेग ने संशाेधित कार्यक्रम की घाेषणा की है. साेलापुर, पुणे,अमरावती, सांगली, सातारा, धाराशिव समेत कई जिलाें में चुनाव स्थगित करने या कुछ वार्डाें में चुनाव कराने का फैसला किया गया है.
कानूनी प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है और 23 दिसंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. माैजूदा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 2 दिसंबर काे मतदान और 3 दिसंबर काे मतगणना हाेनी थी. लेकिन अब मतदान प्रक्रिया 20-21 दिसंबर काे पूरी हाेगी. इससे पता चलता है कि उम्मीदवाराें का डर बढ़ गया है.जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि उनके जिले की जिन नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के सदस्याें के पदाें के लिए अपील दायर की गई है, लेकिन संबंधित जिला न्यायालय द्वारा अपील का परिणाम 22/11/2025 के बाद यानी 23/11/2025 काे या उसके बाद दिया गया है, उन नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के सदस्याें के पदाें के लिए चुनाव 04/11/2025 के कार्यक्रम के अनुसार नहींकराए जाएंगे. साथ ही, यदि अध्यक्ष का पद ऐसे मामले में शामिल है, ताे उस संपूर्ण नगर पालिका परिषद के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं.