विधानसभा में मुख्यमंत्री फडणवीस अपने ही विधायक पर हुए नाराज

    10-Dec-2025
Total Views |
 

CM 
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार काे विधानसभा में एक बीजेपी के विधायक से बहुत नाराज़ हाे गए, जिन्हाेंने मुख्यमंत्री की लाडकी बहीण याेजना काे हर चीज़ से जाेड़ दिया. उन्हाेंने कहा, लाडकी बहीण काे हर चीज़ में मत लाओ. लाडकी बहीण के खिलाफ मत जाओ, नहीं ताे तुम्हें घर बैठना पड़ेगा.हुआ यह कि बीजेपी के विधायक अभिमन्यु पवार ने सदन में गैर-कानूनी शराब बिक्री का मुद्दा उठाया.उन्हाेंने कहा, मैंने पिछली सरकार में भी गैर-कानूनी शराब बिक्री पर एक मुद्दा उठाया था और अब दूसरी बार यह मुद्दा उठा रहा हूं्. सीएम के केबिन में भी तीन मीटिंग हुईं. लेकिन अभी तक इस पर काेई एक्शन नहीं लिया गया है. यह ग्रामीण इलाकाें के हर विधायक का मुद्दा है. उन्हें हर दिन क्यापरेशानी हाेती है? उनसे पूछाे.
 
हम हमेशा लाडकी बहीण की बात करते हैं. लेकिन लाडकी बहीण की तकलीफ क्या है, ताे यह है कि गैर-कानूनी शराब बिक्री बंद हाेनी चाहिए.पवार ने आगे कहा, इस मामले में कानून में सही बदलाव करने की ज़रूरत है. इस बारे में विधानसभा स्पीकर ने मीटिंग की. उन्हाेंने एक्साइज़, हाेम डिपार्टमेंट और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट काे भी निर्दे श दिए. अगर स्पीकर के निर्देश देने के बाद भी काेई कार्रवाई नहीं हाेती है, ताे यह चिंता की बात है, अभिमन्यु पवार ने कहा.इसके ज़रिए उन्हाेंने इनडायरेक्टली देवेंद्रफडणवीस के गृह विभाग पर उंगली उठाई.अभिमन्यु पवार के बयान पर मुख्यमंत्री बहुत नाराज़ हुए. उन्हाेंने गुस्से में कहा, मैं सदस्याें से फिर कहता हू. हर बात में लाडकी बहीण काे मत लाओ.