राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के भीतर और बाहर राजनीतिक हंगामा और तीखे सवाल देखने काे मिले. एक ओर विपक्ष ने किसानाें की दयनीय स्थिति, गारंटीशुदा मूल्य और कर्जमाफी काे लेकर सरकार के खिलाफ सीढ़ियाें पर नारेबाजी की और उसे फसणवीस सरकार करार दिया, वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फलटण की महिला डाॅक्टर आत्महत्या मामले में गहन जांच का आश्वासन दिया.प्रमुख राजनीतिक और प्रशासनिक घाेषणाएं: स्कूलाें के पास गुटखा बिक्री पर मकाेका : मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि स्कूल-काॅलेज परिसराें में पान, तंबाकू और नशीले पदार्थ बेचने वालाें पर अब मकाेका के तहत कार्रवाई की जाएगी.
डाॅक्टर आत्महत्या केस : मुख्यमंत्री ने फलटण उपजिला अस्पताल की महिला डाॅक्टर आत्महत्या मामले में 60 दिनाें के भीतर आराेपपत्र दाखिल करने और पीड़ित परिवार काे उचित सहायता देने का आश्वासन दिया. विधायक प्रकाश साेलंके ने परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी देने की मांग की.जल संरक्षण अधिकारी : कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल और अनिल परब द्वारा जल संरक्षण कार्याें में अनियमितता के आराेपी अधिकारी पर रिपाेर्ट मिलने के बावजूद कार्रवाई न हाेने का मुद्दा उठाने पर, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दाे महीने के भीतर जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.तुकाराम मुंडे विवाद : भाजपा विधायक कृष्णा खाेपड़े और प्रवीण दटके ने उच्च पदस्थ नाैकरशाह तुकाराम मुंढे का मुद्दा उठाया और धमकी मिलने का दावा किया, जबकि कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने उनका समर्थन करते हुए पूर्ण जाँच की मांग की.
भ्रष्टाचार के आराेप : भाजपा के निरंजन डावखरे ने बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना याेजना काे भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए ठाणे के एक केंद्र में साड़ी की दुकान चलने का चाैंकाने वाला मामला उठायाअन्य घटनाक्रम: भाजपा ने राकांपा (शरद पवार गुट) के सूर्यकांत माेरे के खिलाफ अधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया. आवारा कुत्ताें पर नियंत्रण का मुद्दा भी सदन में उठा, जिस पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बैठक बुलाने का आश्वासन दिया. शिवसेना विधायक अमाेल खटाल ने पुणे-नासिक रेलवे काे संगमनेर से गुजारने की मांग काे लेकर सदन परिसर में टीशर्ट पहनकर धरना दिया. भाजपा मंत्री नितेश राणे ने ठाकरे परिवार पर हमला बाेलते हुए आदित्य और उद्धव ठाकरे के कर्जत फार्महाउस में कैश गड़ा हाेने का आराेप लगाया. शिंदे गुट के मंत्री भरत गाेगावले ने विधायक दलवी का बचाव करते हुए अंबादास दानवे के आराेपाें काे निराधार बताया. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ द्वारा आयाेजित 51वें संसदीय अध्ययन वर्ग का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.