गाेवा ्नलब अग्निकांड: दाेनाें मालिक थाईलैंड भागे: इंटरपाेल ब्लू नाेटिस जारी

    10-Dec-2025
Total Views |
 

goa 
 
गाेवा के अरपाेरा गांव में बिर्च बाय राेमियाे लेन नाइट क्लब में 6 दिसंबर की लगी आग के कुछ घंटे बाद ही क्लब के दाेनाें मालिक साैरभ व गाैरव लूथरा थाईलैंड भाग गए. पुलिस ने हादसे के बाद केस दर्ज कर दाेनाें की तलाश शुरू की थी.7 दिसंबर काे दाेनाें के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया, लेकिन इमिग्रेशन रिकाॅर्ड से पता चला कि वे इंडिगाे फ्लाइट 6ई 1073 से देश छाेड़ चुके थे. पुलिस के मुताबिक दाेनाें 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे ही इंडिगाे की फ्लाइट से फुकेट रवाना हाे गए. वहीं सीएम ने ्नलब गिराने का आदेश दिया है.गाेवा पुलिस ने साैरभ और गाैरव लूथरा के खिलाफ इंटरपाेल ब्लू नाेटिस जारी करने के लिए सीबीआई से संपर्क किया है.इधर, जमीन के असली मालिक प्रदीप घाडी अमाेनकर ने मीडिया से कहा कि क्लब नमक के खेताें पर अवैध रूप से बनाया गया था.यह मामला 20 साल से काेर्ट में चल रहा है. पणजी से 25 किमी दूर बने क्लब में आग लगने से 25 लाेगाें की माैत हाे गई थी. मरने वालाें में नाइट क्लब के 20 कर्मचारी और 5 टूरिस्ट शामिल हैं.
 
पुलिस ने ्नलब के ऑपरेशनल स्टाफ भारत काेहली काे दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चीफ जनरल मैनेजर राजीव माेडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर काे भी गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन ने क्लब चेन की दाे अन्य प्राॅपर्टी काे सील कर दिया है. दाेनाें प्राॅपर्टी विवादाें में थीं. गाेवा सरकार ने साेमवार काे इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच समिति बनाई है. गाेवा सरकार ने साेमवार काे इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच समिति बनाई है. गाेवा सरकार ने नाइटक्लब, रेस्टाेरेंट, बार और इवेंट वेन्यू के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. हादसे के बाद इंस्टाग्राम पर राेमियाे लेन के मालिक साैरभ लूथरा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई. ओनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैनेजमेंट ने बहुत दुख जताया है और बर्च में जान-माल की दुखद क्षति से बहुत दुखी है.