आठ दिन बाद भी इंडिगाे से राहत नहीं

    10-Dec-2025
Total Views |
 
 
 
indigo
 
देश में विमानन कंपनी इंडिगाे की उड़ानें रद्द हाेने का सिलसिला जारी है. पिछले आठ दिन बाद भी इंडिगाे से राहत नहीं मिली.मंगलवार काे भी 180 से ज्यादा उड़ाने रद्द, यात्रियाें का इंडिगाे से माेहभंग हाे रहा है. केंद सरकार ने स्थिति पर कंट्राेल पाने 10 बड़े एयरपाेर्ट पर आईएएस ऑफिसराें काे भेजा. इंडिगाें की उड़ानाें में पांच प्रतिशत कटाैती का फैसला भी लिया है.मंत्री बाेले-स्लाॅट दूसरी एयरलाइन काे देंगे.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार देश में विमानन कंपनी इंडिगाे की उड़ानें रद्द हाेने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में सातवें दिन 562 उड़ानें रद्द हुईं हैं. वहीं देश के कई इलाकाें में ठंड की दस्तक से लाेग ठिठुरने लगे हैं. जबकि केदारनाथ में पारा माइनस 13 दर्ज हुआ है.
 
इंडिगाे संकट के बाद सख्ती दिखाते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम माेहन नायडू ने उच्च अधिकारियाें के साथ बैठक की और निर्देश दिया है कि मंत्रालय के अधिकारी देशभर के हवाई अड्डाें का दाैरा करेंगे और उड़ानाें की संचालन पर नजर रखेंगे. वहीं रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वाेलाेदिमीर जेलेंस्की ने लंदन में शांति याेजना पर चर्चा की है. इंडिगाे एयरलाइन के संकट के कारण यात्रियाें की मुश्किलें कम नहीं हाे रहीं. उड़ानाें के रद्द और देरी से चलने का सिलसिला साेमवार काे सातवें दिन भी जारी रहा. पायलट और चालक दल के सदस्याें की कमी के कारण इंडिगाे ने 562 उड़ानें रद्द कीं.