इंडाेनेशिया की बिल्डिंग में आग: 22 मृत

    10-Dec-2025
Total Views |
 

indo 
 
इंडाेनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार काे एक 7 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 22 लाेगाें की माैत हाे गई. मृतकाें में 5 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. आग दाेपहर 12 बजे पहली मंजिल पर लगी. आग ने पूरी बिल्डिंग काे चपेट में ले लिया. सभी की जिंदा जलने से माैत हाे गई. मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक कुछ लाेग अभी भी इमारत के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम समाचार लिखे जाने तक भी जारी रहा. जिस इमारत में आग लगी, वह टेरा ड्राेन इंडाेनेशिया का दफ्तर है. यह कंपनी खनन (माइनिंग) और खेती (एग्रीकल्चर) से जुड़े कामाें के लिए ड्राेन सर्वे सेवाएं देती है. आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल से हुई. शुरुआत में कर्मचारियाें ने आग बुझाने की काेशिश भी की, लेकिन वे इस पर काबू नहीं कर पाए. पुलिस ने बताया कि पहली मंजिल पर रखी बैटरियाें में आग लग गई थी.
 
इसकी वजह से आग फैलती चली गई और जल्द ही सातवीं मंजिल तक फैल गई.फिलहाल पूरी इमारत की तलाशी जारी है. फायर ब्रिगेड की टीम मंजिल-दर-मंजिल जांच कर रही है.इमारत, जाे टेरा ड्राेन इंडाेनेशिया कंपनी का दफ्तर है, खनन और खेती के लिए ड्राेन सर्वे सेवाएं देती है.आग की शुरुआत पहली मंजिल पर रखी बैटरियाें में हुई थी, जिसके बाद आग जल्दी ही ऊपरी मंजिलाें तक फैल गई. कर्मचारियाें ने शुरुआत में आग बुझाने की काेशिश की, लेकिन वे इस पर काबू नहीं पा सके. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग काे बुझा दिया है, लेकिन इमारत से लाेगाें काे निकालने का काम अभी भी जारी है. पुलिस और बचाव दल मंजिल-दर-मंजिल तलाशी ले रहे हैं.घटना के बाद आसपास के रिहायशी और काराेबारी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे ने जकार्ता में फायर सेफ्टी और आपातकालीन तैयारियाें काे लेकर चिंता बढ़ा दी है.