आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियाें की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार ऑक्शन 16 दिसंबर काे अबूधाबी में भारतीय समयानुसार दाेपहर ढाई बजे से (स्थानीय समयानुसार दाेपहर 1 बजे- यूएई समय) से शुरू हाेगा. कुल 1390 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियाें काे शाॅर्टलिस्ट किया गया है.शाॅर्टलिस्ट किए गए कुल 350 खिलाड़ियाें में से 240 भारतीय खिलाड़ी और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं, इस बार ऑक्शन में नए टैलेंट की भरमार हाेगी. सबसे बड़ा रिजर्व प्राइस 2 कराेड़ रुपये का है और 40 खिलाड़ियाें ने यही ब्रैकेट चुना है. इसके अलावा 1.5 कराेड़ की बेस प्राइस वाले नाै खिलाड़ी हैं, जबकि 1.25 कराेड़ की बेस प्राइस वाले 4 और एक कराेड़ रुपये की बेस प्राइस वाले 17 खिलाड़ी हैं.
10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 स्लाॅट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 31 स्लाॅट विदेशी खिलाड़ियाें के लिए आरक्षित हैं. इस बार काेलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स है. उनके पर्स में 64.30 कराेड़ रुपये हैं और उनके पास सबसे अधिक 13 (जिसमें 6 ओवरसीजस्लाॅट शामिल) स्लाॅट भी उपलब्ध हैं.पृथ्वी शाॅ और सरफराज भी पहले सेट में पहले सेट में शामिल खिलाड़ियाें की सूची में भारत और मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और सरफराज खान भी हैं, जिन्हाेंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है. शाॅ ने 2018 से 2024 तक लगातार आईपीएल खेला, लेकिन पिछली नीलामी में वह अनसाेल्ड रहे थे. वहीं सरफराज खान ने 2021 के बाद आईपीएल नहीं खेला है. घरेलू खिलाड़ियाें में, सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राॅफी में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वालाें में शामिल कुणाल चंदेला और अशाेक कुमार भी अंतिम सूची का हिस्सा हैं.
कुल 21 इंग्लैंड के खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं, जिनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ, तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, लियाम लिविंगस्टाेन और टेस्ट ओपनर बेन डकेट जैसे नाम शामिल हैं. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले खिलाड़ियाें में माने जा रहे ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े नाम हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य 18 खिलाड़ियाें में जाेस इंग्लिस, मैथ्यू शाॅर्ट, कूपर काेनाेली और ब्यू वेबस्टर प्रमुख नाम हैं.द. अफ्रीका के 15 और वेस्टइंडीज के नाै खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकाॅक और डेविड मिलर 15 खिलाड़ियाें की सूची में हैं. इनके अलावा तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्त्जे, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड काेएत्जी और ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी शामिल हैं.