‌‘पीएम विकसित रोजगार योजना' पर सेमिनार संपन्न

    10-Dec-2025
Total Views |
 
bbf
 
पुणे, 9 दिसंबर (आ. प्र.)

भविष्य निर्वाह निधी संगठन, रीजनल ऑफिस, विमाननगर, पुणे की तरफ से विकफील्ड, लोणीकंद और वीका इंडस्ट्री, केसनंद में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना और एम्प्लॉई रजिस्ट्रेशन कैंपेन पर एक अवेयरनेस सेमिनार संपन्न हुआ. अधिकारियों ने बताया कि, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार यह स्कीम 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक लागू रहेगी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए दो साल तक एक्स्ट्रा फायदे देगी. ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर होने वाले और 1 लाख रुपये तक की सैलरी वाले नए एम्प्लॉई को डीबीटी के जरिए दो इंस्टॉलमेंट में 15,000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही, जो एम्प्लॉयर एक्स्ट्रा रोजगार पैदा करेंगे, उन्हें दो साल तक हर एम्प्लॉई हर महीने 3,000 रुपये दिए जाएंगे. ईईसी के तहत, ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 1 जुलाई 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच काम किया, लेकिन किसी वजह से ईपीएफओं में रजिस्टर्ड नहीं थे, उन्हें रजिस्टर किया जा सकता है. ऐसे में, एम्प्लॉयर को सिर्फ एम्प्लॉयर का हिस्सा जमा करना होगा और सिर्फ 100 रुपये की मामूली पेनल्टी लगेगी. इस सेमिनार में, इम्प्लीमेंटेशन ऑफिसर विशाल शेरे और आनंद शिंदे ने मौजूद लोगों को दोनों स्कीम के बारे में गाइड किया.