चेन्नई, 10 दिसंबर (वि.प्र.) सैलरी से और सिटी यूनियन बैंक ने सैलरीड व्यक्तियों के लिए एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम लेवल अप क्रेडिट कार्ड है और यह रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई फ्रेमवर्क पर आधारित है. इस कार्ड के जरिए रोजमर्रा के डिजिटल लेनदेन जैसे यूपीआई भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट और स्टोर खरीदारी को सरल और ज्यादा फायदेमंद बनाया गया है. इस कार्ड की सबसे खास पेशकश सैलरी डे बोनस है. इसके तहत जिस दिन व्यक्ति के खाते में सैलरी आती है, उसी दिन किए गए खर्च पर ज्यादा रिवॉर्ड्स मिलेंगे. कंपनियों ने कहा है कि यह डिजाइन मासिक खर्च की आदत और सैलरी क्रेडिट शेड्यूल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस कार्ड में एम्प्लॉयर लिंक्ड पेरोल वेरिफिकेशन के आधार पर क्रेडिट की सुविधा मिलेगी. सैलरी से के सैलरी इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंक के बैंकिंग प्लेटफॉर्म के साथ यह साझेदारी क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई इस्तेमाल को एक नए और निर्धारित वर्ग तक विस्तारित करती है. सैलरी से के को-फाउंडरमोहित गौरीसरिया ने कहा कि इस कार्ड का उद्देश्य सैलरीड वर्कफोर्स को वास्तविक लाभ पहुंचाना है और उन्हें क्रेडिट का सही लाभ देना है. बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विजय आनंद आर ने कहा कि सुरक्षित और आधुनिक क्रेडिट मॉडल दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश की खपत अर्थव्यवस्था में सैलरीड उपभोक्ता एक महत्वपूर्ण आधार हैं.