संचेती हॉस्पिटल द्वारा ‌‘आरोहण 2025 वॉकथॉन' संपन्न

वॉक फॉर एक्सीलेंस की अवधारणा पर आयोजन; 147 दिव्यांगों की मौजूदगी से बराबरी का संदेश

    11-Dec-2025
Total Views |
bfdbhg

 शिवाजीनगर,10 दिसंबर (आ.प्र.)

संचेती हॉस्पिटल ने अपने 60वें साल की शुरुआत आरोहण-2025 वॉकथॉन के साथ शानदार तरीके से की. इस बड़े वॉकथॉन में 350 से अयादा लोगों ने हिस्सा लिया. खास बात रही कि इसमें 147 दिव्यांग लोगों ने हिस्सा लिया. रविवार (7 दिसंबर) सुबह संचेती हॉस्पिटल से शिवाजीनगर में अखडडचड कॉलेज तक हुए इस वॉकथॉन में डॉक्टरों, कर्मचारियों, छात्रों समेत फिटनेस के शौकीनों और दिव्यांग लोगों समेत सैकड़ों लोगों ने जोश के साथ हिस्सा लिया. राज्य सरकार के दिव्यांग कल्याण विभाग की डिप्टी कमिश्नर नेहा गाधे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं. पीसीएमसी दिव्यांग भवन फाउंडेशन के सीईओ परेश गांधी, आर्मी पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर (खड़की) के ऑफिसर-इन-चार्ज कर्नल मुखर्जी (रिटायर्ड), पीएमसी के असिस्टेंट सोशल डेवलपमेंट ऑफिसर राजेंद्र मोरे, सप्तर्षि फाउंडेशन के फाउंडर सेक्रेटरी मनोज बोरसे, संचेती हॉस्पिटल के प्रेसिडेंट डॉ.पराग संचेती,मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस डायरेक्टर रूपल संचेती,अर्चना संचेती, मनीषा संघवी और दूसरे गणमान्य मौजूद थे. ‌‘वॉक फॉर एक्सीलेंस‌‘ की अवधारणा पर आधारित इस वॉकथॉन का मकसद पूरी स्वास्थ्य जागरुकता, समावेशकता और लोगों की सहभागिता को बढ़ावा देना था. करीब एक घंटे तक वॉकथॉन रूट पर साथ-साथ चलने वाले सहभागियों के जोश ने हिम्मत, बराबरी और एकता का खूबसूरत संदेश दिया. 147 दिव्यांग लोगों की मौजूदगी के साथ, यह सबसे बड़े समावेशक वॉकथॉन में से एक बन गया.