बावधन, 10 दिसंबर (आ.प्र.) सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एमबीए विभाग ने छात्रों के व्यावसायिक कौशल विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन व व्याख्यान का आयोजन किया.उद्योग जगत के बदलते रुझान, आवश्यक कौशल और वास्तविक अनुभव छात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस गतिविधि को अच्छा रिस्पान्स मिला. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष प्रो. डॉ.संजय बी. चोरडिया ने किया. मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित सतीश करंजकर (एचआर एंड एडमिन ब्रिंटन कार्पेट्स) ने कहा कि, उद्योग जगत में सक्षम बनने के लिए केवल ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव,समस्या समाधान क्षमता और नेतृत्व कौशल का विकास जरूरी है. अभय खुरसले (राष्ट्रीय अध्यक्ष एनआईपीएम्) ने नेतृत्व, टीमवर्क और बहुआयामी सोच की आवश्यकता पर बल दिया. प्रभात त्रिपाठी (एचआर प्रमुख,हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस), ने छात्रों को बताया कि, बेहतर प्रस्तुति कौशल, मार्केटिंग रणनीतियों का विश्लेषण और उपभोक्ता व्यवहार की समझ करियर निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है.जबकि गणेश उबाले (एचआर प्रमुख,एन.एम.वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी) ने कहा कि, मेहनत, शोध और रचनात्मकता के माध्यम से विद्यार्थी सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक उद्योग अनुभव से जोड़ सकते हैं. इस गतिविधी के माध्यम से छात्रों को महाराष्ट्र के चाकण,म्हालुंगे, मुलशी, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक और सोलापुर जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की कार्यप्रणाली, तकनीक और उद्योग गतिविधियों की प्रत्यक्ष जानकारी मिली.