केरल में निकाय चुनाव के रिजल्ट के बाद रविवार काे कई स्थानाें पर हिंसा हाेने से शहर भर में तनाव व्याप्त है. अलगअलग पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, ताेड़फाेड़, पथराव से लाेग सहमे-सहमे नजर आए. लाखाें रुपयाें की संपत्ति काे नुकसान पहुंचा है. तिरुवंतपुरम में माकपा भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ने से माहाैल तनावपूर्ण है. कन्नूर में भी झड़प से तनाव व्याप्त है. काेझिकाेड में कांग्रेस कार्यालय पर हमला हाेने से लाेग दहशत में हैं.सूत्राें के अनुसार उपद्रवियाें द्वारा इंदिरा गांधी की प्रतिमा काे भी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने अतिर्नित पुलिस बल बुलाया है. स्थिति अब तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में बताया गया.
शनिवार काे केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आएब. इसके बाद राज्य के कई हिस्साें, खासकर उत्तरी जिलाें से रातभर हिंसा की खबरें सामने आती रही.पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जगहाें पर राजनीतिक दलाें के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें, ताेड़फाेड़ और पथराव की घटनाएं हुईं. काेझिकाेड जिले के एरामला इलाके में कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी भवन पर कथित ताैर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. पुलिस के अनुसार करीब 200 लाेग हथियार लेकर कांग्रेस दफ्तर की ओर बढ़े और इमारत में जमकर ताेड़फाेड़ की.आराेप है कि पटाखे फाेड़ने का विराेध करने पर उन्हाेंने एक माकपा कार्यकर्ता पर हमला किया.
दूसरी ओर कन्नूर जिले के पनूर इलाके में मुस्लिम लीग के कई कार्यकर्ताओं के घराें पर कथित ताैर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. घराें के बाहर खड़े वाहनाें काे भी नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार यह हिंसा उस समय शुरू हुई जब यूडीएफ की जीत रैली काे माकपा कार्यकर्ताओं ने तलवार और चाकू जैसे हथियाराें के साथ राेकने की काेशिश की. इस झड़प में यूडीएफ के कुछ नेताघायल हाे गए. कन्नूर के ही उलिक्कल इलाके में यूडीएफ और एलडीएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसे पुलिस ने देर रात काबू में किया. कासरगाेड बेडाकम में एलडीएफ की जीत रैली के दाैरान हिंसा भड़क गई.