गुजरात पुलिस-फाॅरेस्ट टीम पर हमला:47 घायल

    15-Dec-2025
Total Views |
 

gj 
 
अंबाजी तीर्थ शहर से 14 किमी दूर दांता तालुका के पाडलिया गांव में शनिवार दाेपहर 500 लाेगाें ने वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.इन लाेगाें ने पत्थरबाजी की. गुलेल चलाए और तीराें से भी पुलिस कर्मियाें काे निशाना बनाया. भीड़ ने पुलिस और वन विभाग के सरकारी वाहनाें में भी आग लगा दी. टीम गांव में पाैधाराेपण करने पहुंची थी. इसी दाैरान गांव वालाें ने टीम हमला कर दिया. हमले के दाैरान वन विभाग के वाहनाें में आग लगा दी गई और सरकारी वाहनाें के टायर काट दिए गए. स्थिति काे नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने 50 से ज्यादा गाेलियां चलाईं और लगभग 20 आंसू गैस के गाेले दागे.
 
पाडलिया गांव में वन विभाग के सर्वे नंबर 9 क्षेत्र काे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. गांववालाें काे आशंका है कि उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया जाएगा. इसी काे हमले की मुख्य वजह माना जा रहा है. इस घटना में पुलिस, वन और राजस्व विभागाें के 47 अधिकारी घायल हुए हैं. घायलाें में से 36 अधिकारियाें काे अंबाजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 11 काे पालनपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया. अंबाजी पुलिस इंस्पेक्टर (पीआई) आर.बी. गाेहिल की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें पालनपुर रेफर किया गया है. इधर, बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा है कि घटना दाेपहर करीब 2.30 बजे हुई.