नागपुर का शीतकालीन सत्र चुनावी जुमला रहा

    15-Dec-2025
Total Views |
 

NG 
 
नागपुर में सात दिन का शीतकालीन सत्र खत्म हाे गया, लेकिन विपक्ष ने सात दिन के सेशन में विदर्भ के लिए कुछ भी हासिल न करने पर सरकार की कड़ी आलाेचना की है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और ठाकरे गुट के नेता भास्कर जाधव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, यह अधिवेशन सिर्फ एक चुनावी जुमला है और सरकार ने विदर्भ के लाेगाें के लिए कुछ भी नहीं किया.उन्हाेंने आखिरी हफ्ते के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के भाषण पर भी कड़ी नाराजगी जताई.अधिवेशन खत्म हाेने के बाद महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की. इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में ठाकरे गुट के नेता भास्कर जाधव, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और सतेज पाटिल, एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के नेता जयंत पाटिल और प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे माैजूद थे.
 
इस माैके पर महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने सेशन पर अपनी नाराजगी जताई और सरकार पर कड़ा हमला बाेला.अधिवेशन खत्म हाेने के बाद रिपाेर्टर्स से बात करते हुए भास्कर जाधव ने किसानाें की लाेन माफी काे लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्हाेंने कहा, ज़्यादा बारिश की वजह से सूखा घाेषित करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया.कल या परसाें तक सरकार कह रही थी कि वह 30 जून काे लाेन माफ कर देगी.लेकिन, आज मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हम 1 जुलाई काे क्राइटेरिया और पाॅलिसी अनाउंस करेंगे. इसका मतलब है कि अभी लाेन माफी की काेई तारीख तय नहीं है.