अमन सहरावत और अंतिम पंघाल ने स्वर्ण जीते

    15-Dec-2025
Total Views |
 
 
sports
 
अहमदाबाद में आयाेजित नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के शीर्ष पहलवानाें ने दमदार प्रदर्शन किया. पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल ने स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटाेरीं. खास बात यह रही कि दाेनाें पहलवानाें ने अपने परंपरागत वजन वर्ग से अलग श्रेणियाें में उतरकर खिताब अपने नाम किए.आमताैर पर 57 किग्रा वर्ग में मुकाबला करने वाले अमन सहरावत ने इस बार 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में हिस्सा लिया.उन्हाेंने राष्ट्रीय प्रतियाेगिता के लिए वजन कम न करने का फैसला किया.इससे पहले अमन काे इस साल क्राेएशिया में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के दाैरान वजन ज्यादा हाेने पर अयाेग्य ठहराया गया था. इसके चलते भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन्हें एक साल के लिए निलंबित किया था, लेकिन बाद में यह निलंबन हटा लिया गया, जिससे वह अहमदाबाद में प्रतिस्पर्धा कर सके.
 
वीर सावरकर स्पाेर्ट्स काॅम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल में अमन ने निखिल काे 10-0 से हराया. इससे पहले उन्हाेंने क्वार्टरफाइनल में आदित्य नारायण काे 12-1 और ललित काे 10-0 से मात दी.सेमीफाइनल में उन्हाेंने चाेटिल भाैंह और खून बहने के बावजूद अनुज कुमार काे 13-2 से हराया.मुकाबले के बाद अमन ने एएनआई से बात करते हुए रेसलिंग प्रीमियर लीग 2030 काॅमनवेल्थ गेम्स और विनेश फाेगाट की वापसी पर अपनी राय रखी. उन्हाेंने कहा, मयह बहुत अच्छा लग रहा है.डब्ल्युपीएल एक नेक्स्ट-लेवल प्रतियाेगिता है. स्टेडियम और सुविधाएं शानदार हैं. इससे 2028 के लिए कुश्ती का भविष्य उज्ज्वल दिखता है.काॅमनवेल्थ गेम्स पर अमन ने कहा कि 2026 संस्करण में कुश्ती शामिल नहीं है, लेकिन वह 2030 के लिए पूरी मेहनत करेंगे. विनेश फाेगाट की वापसी पर उन्हाेंने कहा, उनका फैसला अच्छा है.