सिडनी में त्याैहार मना रहे यहूदियाें पर आतंकी हमला:12 मृत

    15-Dec-2025
Total Views |
 
 

sydney 
 
सिडनी में त्याेहार मना रहे यहूदियाें पर आतंकी हमला में 12 लाेगाें की माैत हाे गई. इस हमले में दर्जनाें लाेग जख्मी हाे गए हैं. हमलावराें ने समुद्र के किनारे त्याैहार मना रहे लाेगाें के बीच घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की इससे माैके पर भारी अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते समुद्र के किनारे पर लाशें बिखरी.इस बीच कुछ लाेगाें ने भागकर अपनी जान बचाई. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भी बाल-बाल बच गए.पुलिस ने दाेनाें हमलावराें काे हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कहा-आतंकहमले का मुंहताेड़ जवाब दिया जाएगा.
साेशल मीडिया पर वायरल वीडियाे में नाॅर्थ बाॅन्डी बीच पर बड़ी संख्या में लाेग रेत पर दाैड़ते हुए नजर आए.इसी दाैरान तेज गाेलियाें की आवाजें भी सुनाई दीं.
 
एक दूसरे वीडियाे में काले कपड़े पहने दाे युवक दिखाई दिए,जाे सड़क पर खड़े हाेकर राइफल जैसे हथियाराें से फायरिंग कर रहे थे. पुलिस ने हमलावर एक शख्स काे गाेली मार दी, जबकि दूसरे हमलावर व्यक्ति काे पकड़ लिया गया. फिलहाल दाेनाें पुलिस की हिरासत में हैं. न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस ने रात 8.40 बजे अपडेट देते हुए बताया कि सिडनी के अलग-अलग अस्पतालाें में अब तक 16 मरीजाें काे भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कई लाेगाें का इलाज अभी माैके पर ही चल रहा है. घायलाें में एक बच्चा शामिल है, जिसके हाथ में चाेट लगी है. एक 62 साल की महिला के पैर में चाेट आई है. वहीं एक व्यक्ति के सिर काे गाेली छूकर निकल गई है.
 
बाॅन्डी बीच पर हुई सामूहिक गाेलीबारी की घटना के बाद मेलबर्न में आयाेजित हाेने वाला हनुक्का फेस्टिवल रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी यहूदी समुदाय से जुड़े एक वकालती संगठन ने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पाेस्ट कर दी.सिडनी में सुरक्षा हालात काे देखते हुए यहूदी बाेर्ड ऑफ डेप्युटीज ने यहूदी समुदाय के लाेगाें से घराें में ही रहने की अपील की है. बाेर्ड ने अगले आदेश तक सभी कार्यक्रमाें और सामुदायिक संस्थानाें काे बंद कर दिया है.बाेर्ड ने लाेगाें से अनुराेध किया है कि वे घर पर रहें और जब तक नई सूचना न मिले, सुरक्षित स्थानाें में ही रहें.बयान के मुताबिक, यहूदी समुदाय के नेता पुलिस और सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. स्थिति की समीक्षा के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.