पूर्व एमएलए ने अमेरिकी महिला की जान बचाइ

    15-Dec-2025
Total Views |
 

usa 
 
गाेवा से नई दिल्ली जा रही इंडिगाे की एक फ्लाइट में शनिवार दाेपहर काे एक अमेरिकन महिला बेहाेश हाे गई.फ्लाइट में कर्नाटक की पूर्व विधायक और पेशे से डाॅक्टर अंजलि निंबालकर भी माैजूद थीं. अंजलि ने तुरंत महिला काे सीपाआर देकर उसकी जान बचा ली. इस मेडिकल इमर्जेंसी के दाैरान प्लेन करीब 30,000 फीट की ऊंचाई पर था.अंजलि गाेवा से रामलीला मैदान में आयाेजित कांग्रेस के वाेट चाेरी रैली में शामिल हाेने के लिए दिल्ली आ रही थीं.वहीं, कैलिफाेर्निया की रहने वाली 34 वर्षीय जेनी नाम की यह महिला अपनी बहन के साथ एक शादी समाराेह में शामिल हाेने दिल्ली आ रही थी. दाेपहर के करीब करीब डेढ़ बजे टेकऑफ के 10 मिनट बाद ही जेनी काे बेचैनी और कंपकंपी हाेने लगी और वे बेहाेश हाेकर गिर पड़ीं. फ्लाइट में सवार अंजलि ने क्रू की ओर डाॅक्टर की अनाउंसमेंट हाेने से पहले ही मिड-एयर मेडिकल इमरजेंसी काे संभाल लिया. उन्हाेंने देखा कि जेनी ेहाेश थीं. उनकी मुट्ठियां बंद थीं और शरीर पीला पड़ने से दिल के दाैरे जैसे लक्षण दिख रहे थे. अंजलि ने जेनी की बहन से उनकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी और फिर सीपीआर देना शुरू किया, जिससे जेनी हाेश में आ गईं.