बास्केटबॉल में ध्रुव ग्लोबल स्कूल को ट्रिपल सफलता

अंडर-17 और अंडर-14 लड़कियों की कैटेगरी में कांस्य मिला; जुई गोडबोले को राज्य चयन टेस्ट के लिए चुना

    16-Dec-2025
Total Views |

bfbfbfbfbfbf

नांदे, 15 दिसंबर (आ.प्र.)

ध्रुव ग्लोबल स्कूल की बास्केटबॉल टीम ने जिला परिषद और जोनल प्रतियोगिता में ट्रिपल सफलता हासिल की है. लड़कों की अंडर-17 कैटेगरी में कांस्य पदक, लड़कियों की अंडर-14 कैटेगरी में जिला स्तरीय विजेतापद और लड़कियों की अंडर- 14 जोनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. साथ ही ध्रुव ग्लोबल स्कूल की खिलाड़ी जुई गोडबोले को राज्य चयन टेस्ट के लिए चुना गया है.जिला क्रीडा कार्यालय (अकलूज) द्वारा सांगोला में आयोजित जिला परिषद और जोनल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक खत्म हो गई. इसमें पुणे डिवीजन के 7 विजेता टीमों ने हिस्सा लिया. ध्रुव ग्लोबल स्कूल की अंडर-17 लड़कों की टीम ने कड़ी मेहनत और शानदार पासिंग के दम पर जिला स्तर पर कांस्य पदक जीता. टीम में श्रीहरि पवित्रकार, श्रेयस अय्यर, निशांत पी., नील कोलते, अयान परमान, प्रणाली घोषाल और सिद्धांत दिघे आदि खिलाड़ी थे. अंडर-14 लडकियों की टीम ने जिलास्तरीय खिताब जीता. इस टीम में जुई गोड़बोले, अनया जैन, नेओराह माम, ईशा नरगुंदे, दिया सूद, अन्वी बांग, तन्वी कोर्ले पर, अन्वी पोखरकर, अदिति सटले और हादिनी द्रविड ने शानदार प्रदर्शन किया. इस टीम ने जिलास्तरीय खिताब जीता और जोनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुई. उन्होंने अंडर-14 लडकियों के जोनल टूर्नामेंट में भी कांस्य पदक जीता. इस टीम की जुई गोड़बोले को स्टेट सिलेक्शन टेस्ट के लिए चुना गया है. इस सफलता के लिए स्कूल संचालक यशवर्धन मालपाणी और प्रिंसिपल संगीता राउतजी ने कोच पूनम बूटी और संकेत कुंभार समेत सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.