देवांग और रिद्धी परिणय बंधन में बंधे

    16-Dec-2025
Total Views |
 

FSNdf

चि. देवांग - चि. सौ. कां. रिद्धी

 अंधेरी-पू.(मुंबई), 15 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

मुंबई के प्रसिद्ध हिन्दी दैनिक ‌‘प्रात:काल' के संचालक व प्रतिष्ठित उद्यमी श्री महीप सुरेश गोयल व श्रीमती शालिनी के सुपुत्र चि. देवांग का शुभविवाह मुंबइर् निवासी ही प्रतिष्ठित उद्यमी श्री समीर पटेल व श्रीमती कविता की सुपुत्री चि. सौ. कां. रिद्धी के साथ रविवार, 14 दिसंबर की शाम को यहां अंधेरी स्थित “दि क्लब” में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने मुंबइर् शहर के उद्योग, व्यापार तथा सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा पत्रकारिता क्षेत्र के तमाम गणमान्य उपस्थित थे.