मथुरा में काेहरे के चलते 8 बसें-3 कारें टकरायीं: 15 मृत

    17-Dec-2025
Total Views |
 

Accident 
 
मथुरा में मंगलवार अलसवेरे घने काेहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा जाने से 15 लाेगाें की जलकर माैत हाे गई. इस हादसे में 100 से ज्यादा लाेग घायल हाे गए और कई लाेग गंभीर जख्मी हाेने पर उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह दर्दनाक हादसा तड़के 3 बजे यमुना ए्नसप्रेस हाइवे पर बताया गया.धमाके के साथ गाड़ियां धू-धूकर जलीं, शीशा ताेड़कर कई लाेगाें ने अपनी जान बचाई. बसाें में आग के शाेलाें के बीच लाेग चीखते-चिल्लाते रहे पर उन्हें उस समय काेई बचाने नहीं आया. ए्नसीडेंट के एक घंटे बाद रेस््नयू ऑपरेशन शुरू हुआ. लाेगाें ने कहा-समय पर फायर ब्रिगेड व राहत टीम आ जाती ताे कुछ और लाेगाें की जान बचाई जा सकती थी. मृतकाें की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका बनी हुई है.पुलिस ने लाशाें काे 17 पाॅलिथीन बैग में भरकर ले गई है. अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी. हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टाेन 127 पर हुआ. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 50 जवानाें और 9 थानाें की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया.
 
हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था. हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. डीएम प्रशासन अमरेश जांच का नेतृत्व करेंगे. टक्कर के बाद राहगीर ने पुलिस काे फाेन कर सूचना दी.पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लाेग माैके पर पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि टक्कर के बाद ऐसा लगा जैसे बम फटा हाे. लाेग बसाें के शीशे ताेड़कर बाहर कूद रहे थे.थाेड़ी देर में बसें जलकर राख हाे गईं. हमने बस से 89 लाेगाें काे निकालीं. आराेप है कि रेस्क्यू करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ. घायलाें काे 11 एम्बुलेंस से मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया. गंभीर घायलाें काे आगरा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया. बसाें से पुलिस ने खराेच-खराेच कर शवाें काे उठाया.
 
वहीं, सीएम याेगी ने मृतकाें के परिजनाें के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया. हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. 48 घंटे के अंदर टीम रिपाेर्ट प्रशासन काे साैंपेगी.ए्नसपे्रस-वे पर घना काेहरा था.माइलस्टाेन 127 पर अचानक स्लीपर बस के सामने धुंध आ गई. इसके चलते ड्राइवर ने ब्रेक मारकर स्पीड धीमी की.इसके बाद पीछे चल रही 6 बसें और 4 कारें आकर भिड़ गईं. टक्कर से एसी बस में आग लग गई. लाेगाें काे भागने तक का माैका नहीं मिला.पीएम माेदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्हाेंने हादसे में घायल लाेगाें के शीघ्र स्वस्थ हाेने की कामना की है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत काेष (झचछठऋ) से मृतकाें के परिजनाें काे 2-2 लाख रुपए और घायलाें काे 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है. हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. डीएम प्रशासन टीम का नेतृत्व करेंगे.