मनपा चुनावाें काे लेकर बैठकें, गठबंधन, तालमेल का सिलसिला तेज

    17-Dec-2025
Total Views |
 

BMC 
 
मनपा चुनावाें की तारीखें घाेषित हाेने और आचार संहिता लागू हाेने के बाद विभिन्न पार्टियां जहां बैठकें कर रही हैं ताे वहीं उनमें गठबंधन और तालमेल बिठाने का सिलसिला भी तेज हाे चला है.मुंबई में बीजेपी शिंदे सेना के बीच बीएमसी में सीटाें काे लेकर लंबी बैठक चली, लेकिन बात बन नहीं पाई. इसलिए दाेनाें पार्टियां अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी में दिखती है. जबकि पुणे-पिंपरीचिंचवड़ में शरद पवार और अजित पवार एनसीपी के एक साथ मिलकर मनपा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हाे गयी हैं.उधर दिल्ली में सुप्रिया सुले के नेतृत्व में राष्ट्रवादी शरद पवार के सांसद गृहमंत्री अमित शाह से वाेटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत की है. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे 2 दिनाें के भीतर बैठक कर साथ-साथ चुनाव लड़ने की घाेषणा कर सकते हैं. कांग्रेस कहीं आघाड़ी के साथ ताे कहीं अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है. राज्य में मनपा चुनावाें का बिगुल बजते ही राजनीतिक गतिविधियाें में तेज़ी आ गई है.
 
इसी पृष्ठभूमि में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात की. शाह, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के साथ 15 मिनट की चर्चा में मनपा चुनावाें की रणनीति तय की गई है, और समझा जाता है कि अमित शाह ने स्थानीय स्तराें पर लचीली भूमिका का संकेत दिया है.मुंबई और ठाणे सहित राज्य में लंबित 29 मनपा के चुनावाें का कार्यक्रम आखिरकार घाेषित कर दिया गया है, जिससे राज्य की राजनीति में गतिविधियाें में तेज़ी आ गई है. राज्य चुनाव आयाेग द्वारा घाेषित कार्यक्रम के अनुसार, 15 जनवरी काे मतदान हाेगा और 16 जनवरी काे नतीजे घाेषित किए जाएंगे. इसी पृष्ठभूमि में, राजनीतिक दलाें की तैयारियां तेज़ हाे गई हैं. इसी तरह, मंगलवार काे एनसीपी अजित पवार गुट के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र स्टेट प्रेसिडेंट सुनील तटकरे ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.इस मीटिंग में अमित शाह ने अजित पवार गुट काे साफ निर्देश दिए हैं. शाह ने सलाह दी है.