मेक्सिकाे में मंगलवार काे इमरजेंसी लैंडिंग के दाैरान एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हाे गया. इस हादसे में 7 लाेगाें की माैत हाे गई और 3 लापता हैं. हादसे का शिकार हुआ प्राइवेट प्लेन साेमवार काे अकापुल्काे से ताेलुका एयरपाेर्ट जा रहा था. इसी दाैरान प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई और इमरजेंसी लैंडिंग के दाैरान सैन मातेओ एटेंकाे इलाके में एक फैक्ट्री से टकरा गया. विमान ने एक फुटबाॅल ग्राउंड पर लैंडिंग की काेशिश की, लेकिन पास की एक फैक्ट्री की मेटल छत से टकरा गया, जिससे आग लग गई. आग बुझाने के लिए इलाके के करीब 130 लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया गया. शुरुआती रिपाेर्ट्स में इंजन में खराबी हाेने की बात कही जा रही है.अधिकारियाें ने बताया कि प्लेन में 8 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर सवार थे. अब तक 7 लाेगाें के शव बरामद किए जा चुके हैं.अन्य तीन की तलाश जारी है. मेक्सिकाे के सिविल प्राेटेक्शन काेऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. हादसा मेक्सिकाे सिटी से लगभग 50 किलाेमीटर पश्चिम में स्थित सैन माटेओ एटेंकाे में हुआ, जाे एक इंडस्ट्रियल एरिया है. विमान ने मेक्सिकाे के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्काे से उड़ान भरी थी.