द ग्रैंड वेनिस माॅल, नाेएडा

    17-Dec-2025
Total Views |
 
 
 

Noida 
 
द ग्रैंड वेनिस माॅल भारत का यह पहला थीम आधारित माॅल है. जाे ग्रेटर नाेएडा में परी चाैक के पास स्थित है.नाम से ही साबित हाेता है कि यह एक बहुत बड़ा माॅल है. यह गाजियाबाद से लगभग 25 किलाेमीटर दूर है. यह माॅल 32 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह इटेलियन शहर वेनिस की वास्तुकला के आधार पर बनाया गया है.