मुंबई, 17 दिसंबर (वि.प्र.) मध्य रेल के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने दिव्यांगजनों के लिए खास दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में आयोजित एक विशेष समारोह में दिव्यांग रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया. मध्य रेल कर्मचारी लाभ कोष (सीएसबीएफ) और कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग कर्मचारियों के साहस और उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता देना था. आदर्श पुरस्कार और विशेष उपकरण भेंट महाप्रबंधक ने 16 दिव्यांग कर्मचारियों को उनकी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद असाधारण कार्यक्षमता के लिए आदर्श पुरस्कार (स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र) प्रदान किए. इनमें से मुंबई मंडल के 9 कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य मंडलों के 7 कर्मचारियों को लंबी यात्रा की असुविधा से बचाने के लिए उनके स्थानीय डीआरएम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, महाप्रबंधक ने कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें विशेष सॉफ्टवेयर युक्त लैपटॉप, फ्लैश लाइट के साथ लार्ज मैग्नीफाइंग ग्लास और एक आश्रित को बैसाखी भेंट की. आत्मवेिशास और सशक्तिकरण का संदेश इस अवसर पर गुप्ता ने गौतम बुद्ध और स्टीफन कोवे के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा, सबसे बड़ी विजय स्वयं पर विजय प्राप्त करना है, और हमारे दिव्यांग साथियों ने अपनी चुनौतियों को पार कर इसे सिद्ध किया है. उन्होंने ओशासन दिया कि मध्य रेल दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन को सुगम बनाने और कार्यस्थल पर विशेष सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा. कार्यक्रम के दौरान मध्य रेल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों, विशेषकर दिव्यांग कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. समारोह में अपर महाप्रबंधक प्रतीक गोस्वामी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पी. पी. पांडे और मुंबई मंडल रेल प्रबंधक हिरेश मीना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मध्य रेल वर्तमान में अपने मुख्यालय, पांचों मंडलों और कारखानों में कार्यरत 1240 दिव्यांग कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.