एएफएमएस द्वारा एआई-ड्रिवन कम्युनिटी स्क्रीनिंग प्रोग्राम लांच

    18-Dec-2025
Total Views |
vsfsb
 
पुणे, 17 दिसंबर (आ.प्र.)

आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज ( एएफएमएस) ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज, एम्स और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ई-हेल्थ एआई यूनिट के साथ मिलकर 16 दिसंबर को नई दिल्ली में डायबिटिक रेटिनोपैथी के लिए भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई-ड्रिवन कम्युनिटी स्क्रीनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह पहल डायबिटिक आँखों की बीमारी का जल्दी पता लगाने और एक रियल-टाइम नेशनल हेल्थ इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस प्रोग्राम का उद्घाटन आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल), नई दिल्ली में डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन और डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज की चीफ प्रोफेसर राधिका टंडन ने किया. मधुनेत्रएआई द्वारा संचालित यह प्रोग्राम एक वेब-बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज ने डेवलप किया है. यह प्लेटफॉर्म हैंडहेल्ड फंडस कैमरों का इस्तेमाल करके कैप्चर की गई रेटिनल इमेज की ऑटोमेटेड स्क्रीनिंग, ग्रेडिंग और ट्राइएजिंग की सुविधा देता है, जिससे ट्रेंड मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ और हेल्थकेयर असिस्टेंट कम्युनिटी-लेवल स्क्रीनिंग कर सकते हैं. यह सिस्टम सबूतों पर आधारित प्लानिंग और पॉलिसी बनाने में मदद के लिए बीमारी के फैलाव और ज्योग्राफिक डिस्ट्रीब्यूशन पर रियल-टाइम डेटा भी जेनरेट करता है. पायलट फेज के हिस्से के तौर पर, आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज इस पहल को सात जगहों पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, धर्मशाला, गया, जोरहाट और कोच्चि पर लागू करेगी, जिसमें मेट्रोपॉलिटन, ग्रामीण, पहाड़ी, तटीय और दूर-दराज के इलाके शामिल होंगे. लॉन्च के समय प्रोग्राम के तरीके और ऑपरेशनल गाइडलाइन की डिटेल वाला एक कलेक्शन जारी किया गया.