पुणे, 17 दिसंबर (आज का आनंद न्यूजनेटवर्क) पुणे पुस्तक महोत्सव के मुख्य संयोजक राजेश पांडे ने 15 दिसंबर को पुणे पुस्तक महोत्सव में विशेष मोबाइल पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन किया. उदघाटन समारोह के दौरान नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक, अभिनेता प्रवीण तरडे, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी डॉ. विनोद गायकवाड के साथ कई गणमान्य लोग, वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, लेखक और पाठक उपस्थित थे. जन-जागरुकता की पहल के तहत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पुणे ने पुणे पुस्तक महोत्सव में सूचना और सुविधा स्टॉल लगाया है. इसका मतलब लोगों में पासपोर्ट से जुडी सेवाओं और प्रक्रिया के बारे में जागरुकता फैलाना है. यह स्टॉल एक इंटरैक्टिव मंच की तरह काम करता है. जहां आगंतुक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रणाली और आवेदकों को होने वाली आम दिक्कतों के निराकरण के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. 13 से 20 दिसंबर तक विशेष मोबाइल पासपोर्ट सेवा केंद्र चलाया जा रहा है. आवेदक मोबाइल सेवा केंद्र पर पासपोर्ट सेवाएं तभी पा सकते हैं, जब उनके पास पासपोर्ट सेवा पोर्टल के जरिए बुक किया हुआ वैध अपॉइंटमेंट हो. अपॉइंटमेंट में मोबाइल वैन शेड्यूल के हिसाब से इस स्थान का खासतौर पर उल्लेख होना चाहिए. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें. यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा दी गई.