सीमटस इंजीनियरिंग ने ‌‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन' जीता

    18-Dec-2025
Total Views |
 
bfbf
 
चेन्नई, 17 दिसंबर (आ. प्र.)

सीमटस इंजीनियरिंग के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. छात्रों को सिक्किम सरकार के पर्यटन विभाग के लिए विकसित अपने प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान के लिए 1.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला है. विजेता परियोजना ने पर्यटन और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए सिक्किम के मठों का डिजिटलीकरण और प्रदर्शन विषयक आधिकारिक समस्या विवरण को संबोधित किया. इस प्रतियोगिता में देशभर की कई टीमों ने भाग लिया, जो इसकी कड़ी प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है. कई चरणों की मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद केवल पांच टीमों को फाइनल के लिए चुना गया, जिसमें सीमटस इंजीनियरिंग की टीम विजेता बनकर उभरी. इस प्लेटफॉर्म में परिवहन बुकिंग, आवास आरक्षण, मठ प्रवेश टिकट बुकिंग और ऐतिहासिक पांडुलिपियों तक डिजिटल पहुंच सहित संपूर्ण पर्यटन सेवाओं को एकीकृत किया गया है. टीम को बधाई देते हुए एसआईएमएटीएस वेिशविद्यालय के चांसलर डॉ. एन. एम. वीरायण ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के अनुभवात्मक शिक्षा, नवाचार- आधारित शिक्षण और प्रौद्योगिकी के माध्यम से छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिए सशक्त बनाने के मजबूत दृष्टिकोण को दर्शाती है.