पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में KVS स्थापना दिवस संपन्न

    19-Dec-2025
Total Views |
 
bfdbf
 
देहूरोड, 18 दिसंबर (आ. प्र.)

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, आयुध निर्माणी देहू रोड, पुणे में 15 दिसंबर को केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ. इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार मौर्य, मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी देहू रोड एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति रहे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ए. के. मीणा, संयुक्त महाप्रबंधक तथा ललित जयपाल, उप महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी देहू रोड उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह चौहान द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ. इसके पश्चात नव-निर्मित इनोवेशन एवं स्किल्स सेंटर का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यावसायिक एवं कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है. व्यावसायिक प्रयोगशाला के उद्घाटन के उपरांत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रंग दल द्वारा अतिथियों को विद्यालय प्रांगण तक सम्मानपूर्वक ले जाया गया. औपचारिक कार्यक्रम में हरित स्वागत, अतिथि परिचय तथा प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह चौहान द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात स्वागत गीत, छात्र भाषण, केवीएस प्रतिज्ञा एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन गीत प्रस्तुत किए गए. मुख्य अतिथि द्वारा केवीएस ध्वज का ध्वजारोहण किया गया. वार्षिक खेलकूद दिवस की शुरुआत चारों सदनों की आकर्षक मार्च पास्ट से हुई. इसके बाद मशाल प्रज्वलन, सदन नेताओं द्वारा खेल शपथ तथा मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की गई. ए. के. शर्मा, टीजीटी (शारीरिक शिक्षा) ने वार्षिक खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए क्लस्टर, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी. समूह नृत्य, खेल ड्रिल, योग प्रदर्शन, स्काउट्स द्वारा पिरामिड निर्माण, नींबू दौड़, बोरी दौड़, दौड़ एवं रिले दौड़, तथा शिक्षकों की रिले दौड़ जैसी विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां आयोजित की गईं. कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.