शुक्रवार पेठ, 1 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में सरकारें बन रही हैं. लेकिन, हिंदुओं का क्या..? यह सवाल हमें पूछना चाहिए. अल्पसंख्यकों का मुद्दा गंभीर है और इस पर चर्चा करने की जरूरत है. कई राज्यों में प्रलोभन दिखाकर धर्म परिवर्तन हो रहा है. हिंदू इस संकट का सामना कर रहे हैं और उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागने की जरूरत है, ऐसे विचार सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने रखे. वे शिव प्रतापगढ़न उत्सव समिति (पुणे) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. शुक्रवार पेठ के नातूबाग मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिव प्रताप दिवस के अवसर पर विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश नवाथे, ह.भ.प. संग्रामबापू भंडारे, पवन सराफ, स्वाति मोहोल, समिति के अध्यक्ष संजय भोसले, मुख्य समन्वयक मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और कई दूसरे जाने-माने लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में हिंदवी स्वराज्य भूषण जीव महाले पुरस्कार एड. विष्णु शंकर जैन को दिया गया. साथ ही इस मौके पर विष्णु शंकर जैन को शिवशाही का निशान समझा जाने वाला सोने का कड़ा दिया गया. शिव भूषण गोपीनाथ पंत बोकिल पुरस्कार ए. वेिशास पानसे (सासवड़) को और हिंदुत्व शौर्य पुरस्कार समीर कुलकर्णी को प्रदान किया गया. इस मौके पर प्राज भिलारे और गोकुल आठरे को खास तौर पर सम्मानित किया गया. उपस्थित गणमान्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए. प्रो. डॉ. निवेदिता एकबोटे ने कार्यक्रम का संचालन किया.