कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर, बिहार

    02-Dec-2025
Total Views |
 

BH 
दरभंगा का कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर, मिथिलांचल के बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध है, इसकी स्थापना राम के पुत्र कुश ने की थीं, और इसी कारण इसका नाम कुशेश्वरस्थान पड़ा. 18वीं शताबदी में, नरहन सकरपुरा इयाेढ़ी की रानी कलावती ने इस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया. 1970 के दशक में बिड़ला ट्रस्ट ने इसका जीर्णाेद्धार कर आधुनिक रुप दिया.