जातिवादी रवैये की विचारधारा की लड़ाई लड़नी पड़ रही : पृथ्वीराज चव्हाण

    02-Dec-2025
Total Views |
 

chavan 
 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचाराें काे आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस कर रही है.डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान और सर्वधर्म समभाव के रुख ने आज़ादी के बाद देश में किसी भी तानाशाही काे चलने नहीं दिया. लेकिन, शासकाें के जातिवादी रवैये के कारण, आज विचारधारा की लड़ाई लड़ने का समय है, यह अपील पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने की.वे कराड नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवाराें की एक कैंपेन मीटिंग में बाेल रहे थे. पूर्व मंत्री नसीम खान, रमेश बागवे औरकांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग शाखा के प्रदेश अध्यक्ष भानुदास माली खास ताैर पर माैजूद थे.पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि वाेटाें के लिए बड़ी कीमत चुकाई जा रही है, यह लाेगाें का लूटा हुआ पैसा है.
 
महाराष्ट्र में पहले कभी इतनी करप्ट सरकार नहीं रही.कांग्रेस काे चुनकर क्रांति हुई ताे, मैं कहूंगा कि संविधान बचाने का काम कराड के लाेगाें ने किया. नहीं ताे, आम लाेगाें की रक्षा करने वाला काेई नहीं हाेगा.नसीम खान ने कहा, विधानसभा चुनाव में वाेट चाेरी हुई. यह पूरे देश के लिए खतरनाक है. करप्शन बढ़ा है, और चुनाव जीतने के लिए पैसे का इस्तेमाल, हाॅर्स ट्रेडिंग बंद हाेनी चाहिए. लाडकी बहीण स्कीम चुनाव से ठीक पहले शुरू की गई थी. हालांकि, हमें यह साेचना चाहिए कि बहनाें काे 2,100 रुपये देने का वादा पूरा हुआ या नहीं, किसानाें काे महंगाई से राहत और कर्ज माफी मिली या नहीं.