19 किलाे वाला कमर्शियल सिलेंडर 10 रु. सस्ता

    02-Dec-2025
Total Views |
 
 
cylinder
 
हर महीने की पहली तारीख नीतियाें, दराें और कई प्रक्रियाओं में बदलाव लेकर आती है. 1 दिसंबर से कई अहम बदलाव लागू हुए हैं. साेमवार से कुछ बदलाव लागू हुए हैं, जाे सीधे ताैर पर आम उपभाेक्ताओं, कर्मचारियाें आदि लाेगाें काे प्रभावित करने का काम करेंगे. 1 दिसंबर से हर महीने की पहली तारीख काे तेल कंपनियां एलपीजी गेस की कीमताें में बदलाव करती हैं.1 दिसंबर से नए बदलाव लागू हाे चुके हैं. 19 किलाे वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमताें में 10 रुपये की कटाैती की गई है. नई कीमतें साेमवार से लागू हाे चुकी हैं.वहीं घरेलु एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमताें में काेई बदलाव नहीं हुआ है.
 
आधार से जुड़े नियम ; 1 दिसंबर से आधार से जुड़ा एक नया नियम भी लागू हाे चुका है. इसके तहत आप आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और माेबाइल नंबर जैसी जानकारी काे ऑनलाइन भी भरा जा सकेगा. इसमें डाटा का सत्यापन पैन कार्ड, पासपाेर्ट या किसी दूसरे जरूरी सरकारी रिकाॅर्ड से किया जा सकेगा. हाल ही में आधार का नया भी लाॅन्च किया गया था.
 
ट्रैफिक से जुड़े नियम ; कई राज्याें ने ट्रैफिक से जुड़े कुछ नियम भी लागू किए हैं. अब ऑनलाइन चालान की पेमेंट करने पर आपकाे अतिरिक्त प्राेसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है.वहीं अगर आपके पास झणउ प्रमाण पत्र नहीं है ताे भारी जुर्माना देना हाेगा.
 
EPFO ; 1 दिसंबर से ईपीएफओ ने कई नए बदलाव किए हैं. इसमें णछ-घधउ लिंकिंग, ई-नाॅमिनेशन, औरासिक पेंशन अपडेट के नियमाें में बदलाव किए गए हैं.वे कर्मचारी जाे नाॅमिनेशन पूरा नहीं कराते हैं उनकाे दिक्कताें का सामना करना पड़ सकता है.
 
एसबीआई एमकैश सर्विस बंद ; भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एमकैश सेवा बंद कर दी है. यह सुविधा 1 दिसंबर से उपलब्ध नहीं हाेगी. बैंक ने घाेषणा की है कि एमकैश के जरिए पैसे भेजने और क्लेम करने की सुविधा 30 नवंबर 2025 के बाद उपलब्ध नहीं हाेगी. एसबीआई ने ग्राहकाें काे सलाह दी है कि वे डिजिटल भुगतान के लिए अब अन्य विकल्पाें जैसे यूपीआई, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस का उपयाेग करें.