कॉलेज लाइफ में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है !

पूर्व राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने एस पी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा

    02-Dec-2025
Total Views |

BFDBF  
तिलक रोड, 1 दिसंबर (आ.प्र.)

मैं 1957 से 1961 तक एस.पी. कॉलेज का छात्र था. उस दौरान मुझे सही मार्गदर्शन मिला क्योंकि मुझे अच्छे शिक्षक मिले. जीवन में क्या करना है, इसका फैसला सही समय पर करना चाहिए. कॉलेज लाइफ में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, इसे सीखें, ऐसा संदेश सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने दिया. वे एस. पी. कॉलेज के मुख्य भवन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित पूर्व छात्र और प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम शिक्षण प्रसारक मंडली की पहल पर देवी रमाबाई ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन श्रीनिवास पाटिल ने किया. इस अवसर पर शिक्षण प्रसारक मंडली के अध्यक्ष एड. सदानंद फड़के, रेगुलेटरी बोर्ड के प्रेसिडेंट एड. एस. के. जैन, वाइस प्रेसिडेंट श्रीकृष्ण चितले, गजेंद्र पवार, सेक्रेटरी डॉ. राधिका इनामदार, और शिक्षण प्रसारक मंडली के गवर्निंग बोर्ड के मेंबर सतीश पवार, किरण शालिग्राम, पराग ठाकुर, एड. मिहिर प्रभुदेसाई, सुधीर कालकर समेत गणमान्य मौजूद थे. इस सम्मेलन में कॉलेज के लगभग पचास से अयादा पूर्व छात्र जो प्रशासनिक सेवा में हैं, ऐसे अधिकारी शामिल हुए. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अविनाश मोहरिल ने सभी का स्वागत किया. कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन केशव वझे ने सम्मेलन के आयोजन की भूमिका के बारे में बताया. एड. एस. के. जैन ने कहा, छात्रों को नौकरी या काम के लिए अमेरिका जैसे देशों पर निर्भर रहने की जशरत नहीं है. काम के मौके भारत में ही बनने चाहिए. जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में ऊंचाई पाने के लिए अच्छी आदतें और सही मार्गदर्शन जशरी है. एड. सदानंद फड़के ने कहा कि सभी एल्युमनाई ही एस. पी. कॉलेज की असली ताकत हैं. कॉलेज को ऐसे अधिकारियों की जशरत है जो नए छात्रों को आने वाले समय की चुनौतियां समझा सकें. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, पुणे के चीफ कमिश्नर विवेक वाडेकर, स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, इंडिया) के एडिशनल सेक्रेटरी आनंद पाटिल, रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत पंजाब के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी अजीत जोशी, लैंड रिसोर्स डिपार्टमेंट, इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी नितिन खाड़े, महाराष्ट्र कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट मंगेश तिटकरे, स्पोर्ट्स एंड यूथ सर्विसेज कमिश्नर महाराष्ट्र स्टेट पुणे शीतल उगले ने भी अपने विचार रखे. बी.ए. सिविल सर्विसेज की डायरेक्टर प्रो. डॉ. संज्योत आपटे ने कार्यक्रम का संचालन किया. कला शाखा की वाइस प्रिंसिपल प्रो. डॉ. विद्या अवचट ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया.  
 
छात्रों को प्रशासनिक सेवा हेतु मार्गदर्शन

 उद्घाटन समारोह के बाद एक चर्चात्मक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रशासनीक अधिकारियों ने कॉलेज छात्रों के अलग-अलग समूह चर्चा में हिस्सा लिया, जो सिविल सर्विसेज में काम करने में रुचि रखते हैं और इसके लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. अपने व्याख्यान लेक्चर के जरिए इन अधिकारियों ने छात्रों को प्रशासनिक सेवा के बारे में मार्गदर्शन किया. यह कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत बताने वाली इमारत का शताब्दी वर्ष है. इसी तरह, यह यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का भी शताब्दी वर्ष है. कॉलेज ने इन सभी चीजों को मिलाकर यह पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया था.