बार्शी-लातूर हाईवे पर दुर्घटना में 5 लाेगाें की माैत

    02-Dec-2025
Total Views |
 
 
 
latur
महाराष्ट्र के साेलापुर में जांभुल के पास बार्शी-लातूर हाईवे पर साेमवार सुबह एक दुखद दुर्घटना में 5 लाेगाें की माैत हाे गई और 2 अन्य घायल हाे गए.साेलापुर पुलिस ने बताया कि एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक कार काे टक्कर मार दी, जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ. मृतक कुर्दुवाड़ी के कांबले और वाघमारे परिवार के थे, जाे एक धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे. नवविवाहित जाेड़ा अनिकेत और मेघना कांबले अपने परिवार के सदस्याें के साथ तुलजापुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि उनकी कार काे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. मृतकाें की पहचान गाैतम भगवान कांबले (उम्र-65), जया गाैतम कांबले (उम्र-60), संजय तुकाराम वाघमारे (उम्र-50), सारिका संजय वाघमारे (उम्र-45) और दुल्हन की माैसी (नाम की पुष्टि अभी नहीं हुई है) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि नवविवाहित जाेड़ा दुर्घटना में बच गया, लेकिन उन्हें चाेटें आईं. उनका फिलहाल बार्शी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.