मुरादाबाद में सड़क हादसे में 4 की माैत

    21-Dec-2025
Total Views |
 
 
 
Accident
 
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के आगरा-मुरादाबाद हाई-वे पर शुक्रवार रात फलाें से लदे केंटर वाहन की आमने-सामने की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति व बेटे समेत परिवार के चार लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि दाे अन्य घायल हाे गये.हादसे के दाैरान वाहन के पेड़ से टकराने से केंटर चालक व परिचालक दाेनाें के सिर फट गए, केबिन में फंसे दाेनाें माैके पर तड़पते रहे. मंडल मुख्यालय पर पुलिस सूत्राें ने बताया कि शुक्रवार की रात चीकू से भरे केंटर वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हाे गई. हादसा इतना भयावह था कि एक ही बाइक पर सवार परिवार के तीन लाेगाें की घटनास्थल पर माैत हाे गई, जबकि महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम ताेड़ दिया.
 
हादसा बीती रात लगभग 9 बजे बहजाेई (संभल) काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगरा-मुरादाबाद हाई-वे पर गांव खजरा के समीप उस वक्त हुआ जब चीकू आदि फलाें से लदा केंटर वाहन बबराला (बदायूं) की ओर जाते समय अचानक बाइक के सामने से आने पर उसे बचाने के चक्कर में टक्कर हाे गई. चालक के नियंत्रण खाे देने से केंटर वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे के दाैरान पति-पत्नी व बेटे समेत परिवार के चार लाेग एक ही बाइक पर सवार हाेकर विपरीत दिशा से आ रहे थे.बहजाेई क्षेत्र के गांव खजरा के समीप केंटर और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हाे गई. हादसे की जाेरदार आवाज व चीख-पुकार सुनकर आसपास के लाेग माैके पर इकट्ठा हाे गए.सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य करते हुए एंबुलेंस से घायलाें काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजाेई भेजा. जहां चिकित्सकाें ने चार लाेगाें काे मृत घाेषित कर दिया.