कुंभ

    21-Dec-2025
Total Views |
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकाें के लिए नये अवसर और सामाजिक संबंधाें पर ध्यान देने का समय रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मक साेच और संवाद क्षमता लाभकारी साबित हाेगी. टीम वर्क और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखने से सफलता मिलने की संभावना है.
 
 कैरियर/बिजनेस : कनाैकरीपेशा जातकाें के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहेगा. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत काे सराहा जाएगा और पदाेन्नति या मानसम्मान के अवसर बन सकते हैं. यात्रा या मीटिंग के माध्यम से नए अवसर सामने आ सकते हैं. व्यापारियाें के लिए सप्ताह लाभकारी है. पुराने निवेश से लाभ हाेगा और नए समझाैते अवसर प्रदान करेंगे.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सुख और संतुलन बना रहेगा. परिवार के बुजुर्गाें का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा. प्रेम संबंधाें में आपसी समझ और सहयाेग बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल मजबूत हाेगा. अविवाहित जातकाें के लिए रिश्ते या विवाह के प्रस्ताव की संभावना है. संतान से जुड़े मामलाें में संयम और समझदारी आवश्यक है.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान, याेग और हल्की-फुल्की व्यायाम करें. नींद और खानपान पर ध्यान दें. यात्रा के दाैरान सतर्क रहें.
 
 लकी डेट : 22, 24, 25
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : वित्तीय मामलाें में जल्दबाजी न करें और किसी पर अधिक भराेसा करने से बचें.
 
 उपाय : शनिवार काे नीले या ग्रे रंग के वस्त्र का दान करें और भगवान सूर्य का स्मरण करें, इससे कार्यक्षेत्र में सफलता और सामाजिक संबंध मजबूत हाेंगे. जूते या काेई काला वस्त्र दान करे. भाग्य मजबूत हाेगा.