मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में पहला टी20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से अपने ऑफिस में मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. एक रिलीज़ के मुताबिक, उन्हाेंने खिलाड़ियाें काे उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि और दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.मुख्यमंत्री ने टीम के हाैसले, पक्के इरादे और कमिटमेंट की तारीफ की और उनकी सफलता काे देश के लिए बहुत गर्व का पल बताया. मुख्यमंत्री ने देश में ब्लाइंड क्रिकेट काे बेहतर बनाने की उनकी काेशिशाें की तारीफ में क्रिकेट एसाेसिएशन फाॅर द ब्लाइंड इन इंडिया और समर्थनम ट्रस्ट काे हर मुमकिन मदद देने का वादा किया. उन्हाेंने गंगा कदम के लिए सरकारी नाैकरी भी पक्की की, जाे महाराष्ट्र से हैं और टीम की वाइस-कैप्टन थीं. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियाें काे आईफाेन भी दिए और उन्हें भराेसा दिलाया कि राज्य जहां भी मुमकिनहाेगा, सभी नेत्रहीन क्रिकेटराें काे मदद करता रहेगा.
बातचीत के दाैरान, मुख्यमंत्री ने हर खिलाड़ी काे पर्सनली बधाई दी और वर्ल्ड कप जीतने में लगी कड़ी मेहनत, अनुशासन और हिम्मत की तारीफ की.उन्हाेंने टीम के सफर की तारीफ की और खिलाड़ियाें काे अपनी कड़ी मेहनत जारी रखने और देश का नाम और राेशन करने के लिए हिम्मत दी.इस माैके पर, क्रिकेट एसाेसिएशन फाॅर द ब्लाइंड इन इंडिया (कैबी) के चेयरमैन डाॅ. जी.के. महंतेश ने कहा, माननीय मुख्यमंत्री का यह सम्मान सिर्फ हमारखिलाड़ियाें के लिए सम्मान नहीं है, बल्कि पहचान और सबकाे साथ लेकर चलने का एक मज़बूत संदेश है. उनके हाैसला बढ़ाने वाले शब्द हमारे क्रिकेटराें काे बड़े सपने देखने और देश भर में देखने में दिक्कत वाली अनगिनत युवा लड़कियाें काे प्रेरित करते रहने के लिए माेटिवेट करेंगे. ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने मुख्यमंत्री काे उनके गर्मजाेशी भरे स्वागत और सपाेर्ट के लिए धन्यवाद दिया, और इस मुलाकात काे अपने सफर का एक यादगार पल और भारत में ब्लाइंड क्रिकेट के भविष्य के लिए एक मज़बूत बढ़ावा बताया.