शालिनीताई पाटिल का 94 वर्ष की आयु में निधन

    21-Dec-2025
Total Views |
 
 

death 
 
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल की पत्नी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शालिनीताई पाटिल का शनिवार दाेपहर मुंबई के माहिम स्थित उनके आवास पर निधन हाे गया. वे 94 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियाें से जूझ रही थीं. उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक मुखर और साहसी अध्याय का अंत हाे गया है. राजनीतिक सफर और बेबाकी शालिनीताई अपनी बेबाकी और आक्रामक कार्यशैली के लिए जानी जाती थीं. शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने उन्हें राजनीति की शेरनी कहा था. उन्हाेंने सांगली लाेकसभा और काेरेगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 1980 के दशक में बैरिस्टर ए.आर. अंतुले की सरकार में उन्हाेंने मंत्री पद संभाला, लेकिन उनके कड़े रुख के कारण अंतुले काे इस्तीफा तक देना पड़ा था. मराठा आरक्षण और सामाजिक कार्य वे मराठा आरक्षण की शुरुआती और प्रखर आवाजाें में से एक थीं. 1970 में उन्हाेंने महिलाओं और गरीबाें के लिए राजमाता जिजाऊ प्रतिष्ठान की स्थापना की. शरद पवार से वैचारिक मतभेदाें के कारण 2006 में उन्हें एनसीपी से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हाेंने क्रांतिसेना महाराष्ट्र पार्टी बनाई, हालांकि बाद में वे पुनः कांग्रेस में शामिल हाे गईं.