एपस्टीन के ई-मेल में माेदी का नाम है : पृथ्वीराज चव्हाण

    21-Dec-2025
Total Views |
 

PM 
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने जेफरी एपस्टीन से्नस स्कैंडल फाइल्स का हवाला देते हुए कहा कि एपस्टीन के ई-मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का भी नाम है. उन्हाेंने पूछा कि से्नस स्कैंडल के आराेपी और माेदी के संबंधाें का खुलासा किया जाना जरूरी है. एपस्टीन ने अमेरिका के एक बड़े अधिकारी की माेदी से मुलाकात कराने मध्यस्थता भी की थी. इसके अलावा ई-मेल में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उद्याेगपति अनिल अंबानी का भी नाम शामिल हाेने की बात सामने आई है.इस गंभीर मुद्दे पर सरकार का स्पष्टीकरण जरूरी है.अमेरिका में बदनाम ‘जेफरी एपस्टीन सेक्स स्कैंडल’ मामले की काॅन्फिडेंशियल फाइलें सामने आ रही हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के बारे में बहुत ही गंभीर और सनसनीखेज दावा किया है.